ग्रामीण स्वावलंबन समिति के टीम सदस्यों ने पलायन पीड़ित परिवार का राशन एवं गर्म कम्बल एवं गद्दा का सहयोग कर दीं नये बर्ष 2024 की शुभकामनायें।
24 दिसंबर 2023 को ग्राम लखेरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में प्रवासी मजदूर राजाराम अहिरवार के घर मैं आग लग गई। आग लगने की वजह से घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। मजदूर राजाराम अपनी पत्नी के साथ पलायन पर मजदूरी करने दिल्ली गया था। राजाराम अहिरवार के बच्चे नीरज, कंचन, प्रियंका, आकाश घर पर अकेले थे। बच्चे दिन मे बाहर खेल रहे थे इस दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई और घर में रखा हुआ पूरा सामान ( गेहूं 3 क्विंटल, चावल, कूलर, पानी की मोटर 2, सेकसान, डिलेवरी, पानी की बाल्टी, कुर्सी 2, खाट 1, कपड़ा पहने वाले ओडने वाले, धान 50 किलो, दाले मूग 50 किलो ) अन्य चीजे भी जलकर राख हो गई। और ग्राम बड़माडई मे प्रवासी मजदूर मनोज बंशकार की पत्नी आरती बंशकार के गर्भपात के दौरान मृत्यु हो गयी जिसकी आर्थिक स्तिथि बहुत ख़राब है जब इस प्रकार की घटना की सूचना ग्रामीण स्वावलंबन समिति को मिली तो समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मजदूर के घर जाकर जानकारी ली और पूरी घटना के वारे मे जाना और आज प्रथम जनवरी साल के पहले दिन ही आज उनके घर जाकर सामाजिक संस्था ग्रामीण स्वावलंबन समिति द्वारा सूखा राशन ( तेल, दाल, चावल, आटा, नमक, साबुन, मिर्ची, हल्दी, धनिया आदि ) खाने पीने की सामग्री और ओढ़ने व विछाने के लिए कमल और गद्दे देकर का सहयोग कर नये बर्ष 2024 की शुभकामनायें दीं।